तेरे जाते ही जैसे छीन गयी इस चेहरे की सारी ख़ुशी
याद करके उन बीते पालो को
रो लेती हूँ कभी या जी लेती हूँ कभी
सोचती हूँ की क्या करूँ ऐसा
की मिल जाये तू वापिस पहले जैसा
फिर लगता है मुमकिन नहीं शायद अब ये
हो चुका है जो होना था
जा चुका है तू वहां जहाँ ना जाना मुझे आना था
राहें अलग हुई तो क्या
दिल तो सदा एक हैं
तब भी थे और अभी भी हैं
- अंकिता
याद करके उन बीते पालो को
रो लेती हूँ कभी या जी लेती हूँ कभी
सोचती हूँ की क्या करूँ ऐसा
की मिल जाये तू वापिस पहले जैसा
फिर लगता है मुमकिन नहीं शायद अब ये
हो चुका है जो होना था
जा चुका है तू वहां जहाँ ना जाना मुझे आना था
राहें अलग हुई तो क्या
दिल तो सदा एक हैं
तब भी थे और अभी भी हैं
- अंकिता